जानें… दुनिया के अजीबोगरीब फैशन ट्रेंड्स, जिन्हें देखकर फटी रह जाएंगी आंखें
फैशन शब्द सिर्फ नए कपड़ों और नई ज्वेलरी तक सीमित नहीं है. कुछ भी फैशन में ट्रेंडिंग हो, उसे अपनाने में हम जरा भी देर नहीं करते हैं. फैशन तेजी से बदलता है. लोग खुद को स्टाइलिश और मशहूर बनाने के लिए कई तरह के ट्रेंड्स अपनाते हैं. कोई अपने बालों को कलर या हेयर कट करवा कर नया और ट्रेंडिंग लुक देता है. लेकिन दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो अजीबोगरीब फैशन ट्रेंड्स को अपनाकर स्टाइलिश दिखना चाहते हैं. ये ट्रेंड्स खतरनाक भी हो सकते हैं.
आज आपको कुछ ऐसे ही लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फैशन के अजीब ट्रेंड्स को अपनाकर फैशन के नाम पर खुद के शरीर में अजीब से बदलाव करवा लेते हैं. इन लोगों की तस्वीरें देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आँखें फटी की फटी रह जाएंगी.
दुनिया के कुछ ऐसे फैशन ट्रेंड्स जिन्हें अपनाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है. लेकिन इन लोगों ने अपनाकर खुद से खिलवाड़ किया.
फैशन ट्रेंड्स जो हैं बहुत अजीब
कनाडा और जापान में एक अजीब फैशन ट्रेंड है, जिसे ‘बेगल हेड’ के नाम से जाना जाता है. इस फैशन ट्रेंड में लोग अपने सिर पर 2 घंटे तक सलाइन लगवाते हैं, जिससे उनका सिर आगे से फूल जाता है. थोड़े समय बाद ये अपने आप अपने आकार में वापस आ जाता.
कई दशक से लोग टैटू करवाते हैं. लेकिन कुछ लोग टैटू के इतने दीवाने हैं कि वह अपने पूरे शरीर पर टैटू करवा लेते हैं. कई जगहों में टैटू को टैबू भी माना जाता है.
चेहरे में बदलाव ये बहुत ही अजीब फैशन और प्लास्टिक सर्जरी की है. लोग प्लास्टिक सर्जरी कराकर अपने चेहरे को अपने पसंदीदा कार्टून और फिल्मी किरदार जैसा प्लास्टिक सर्जरी कराते हैं.
दुनिया भर में कई ऐसे कल्चर हैं, जहाँ दांतों को अलग आकार देना प्रथा होती है. लेकिन कुछ लोगों ने इसे अपना फैशन बना लिया जो काफी डरावना है. फिल्मों में शैतानों के लंबे तीखे दांत तो देखे होंगे. ये लोग फैशन के नाम पर असल जिंदगी में अपने दांतों को तीखा करवाते हैं.
फैशन के नाम पर कई लोग अपने शरीर में कई बदलाव करवाते हैं. इन बदलावों में से एक जीभ को कटवाना भी है. कुछ लोग अपनी जीभ को आगे से 5सेमी तक कटवा लेते हैं.
नेल आर्ट का फैशन इन दिनों काफी मशहूर है. लोग अपने नाखूनों को सुंदर बनाने के लिए कई तरह की नेल आर्ट करवाते हैं. लेकिन कुछ महिलाऐं नाखून पर अजीबोगरीब डिज़ाइन बनवाती हैं, जिसे देखकर किस्से का मुंह भी खुला रह जाए.
अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग प्लास्टिक सर्जरी करवाते हैं, लेकिन कई बार प्लास्टिक सर्जरी असफल हो जाने पर चेहरा सही होने की जगह अजीब हो जाता है.
दुनिया में कई जगह कुछ संस्कृतियों में ये चलन है जहाँ लोग बचपन से ही अपनी गर्दन को लंबा करने के लिए गर्दन में धातु की रिंग पहनते हैं.
किसी की खूबसूरती बालों के बिना अधूरी है. कुछ लोगों को छोटे तो कुछ को लम्बे बाल पसंद होते हैं. लेकिन बाल अगर हद से ज्यादा लंबे हो जाएं तो उनका ख्याल रखना मुश्किल हो जाता है. लेकिन आशा मंडेला नाम की महिला के बाल हद से ज्यादा लंबे हैं. इस महिला के बालों का वजन 39 पौंड और 56 फीट लंबे बाल हैं. आशा का लंबे बाल रखना पैशन है.
नाखूनों को लंबा करना लोगों का फैशन है. कुछ इसे सफाई की वजह से काट भी देते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें लंबे नाखून रखने का शौक होता है कि वह उसे काटना ही भूल जाते हैं.