फूलन देवी की मां को 5 हजार की पेंशन

फूलन लखनऊ । निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने दस्यु सुंदरी एवं पूर्व सांसद फूलन देवी की मां मूला देवी को मुफलिसी से निजात दिलाने के लिए पांच हजार रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय लिया है। निषाद विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटन राम निषाद ने बताया कि निषाद विकास संघ 27 जून को गोला घाट कानपुर में आयोजित अमर शहीद श्रद्धांजलि समारोह में फूलन देवी का मां मूला देवी को हर महीने पांच हजार रुपये पेंशन देने के साथ-साथ 7 जून, 2015 को कसरवल के आरक्षण आंदोलन में मारे गए इटावा के युवक अखिलेश निषाद के पिता आत्माराम निषाद को अहेतुक सहायता के तौर पर 51 हजार रुपये की मदद देंगे।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक होगें 

निषाद ने बताया कि इस अमर शहीद श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भाग लेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकेश सहनी, पूर्व सांसद हरि भाऊ राठौर शामिल होंगे।