बादशाहो का ‘बिना रैप वाला रीमिक्स’ हुआ लॉन्च, रीक्रिएट हुआ 70 का दशक
मुंबई। फिल्म बादशाहो का नया गाना ‘सोचा है’ लॉन्च हुआ है। ‘सोचा है’ फिल्म बादशाहो का तीसरा गाना है। अबतक फिल्म के दो गाने लॉन्च हो चुके हैं। नए गाने को ‘बिना रैप वाला रीमिक्स’ नाम से शेयर किया गया है।
यह गाना ‘कह दूं तुम्हें’ का रिक्रिएट वर्जन है। ‘कह दूं तुम्हें’ साल 1975 में आई फिल्म दीवार का गाना है। इसे शशि कपूर और नीतू सिंह पर फिल्माया गया था।
फिल्म के तीसरे गाने को ईशा गुप्ता और इमरान हाश्मी पर फिल्माया गया है। तीसरे गाने ‘सोचा है’ को ज़ुबिन नौटियाल और नीति मोहन ने गाया है।
यह भी पढ़ें: नए गाने में ‘चुलबुली’ ज़िंदगी को मना रहे बाबूमोशाय
गाने के बोल मनोज मुंताशिर ने लिखे हैं। इसका म्यूजि़क तनिष्क बाग्ची ने दिया है। तीसरे गाने की कोरियोग्राफी मुदस्सर खान ने की है। गाना लॉन्च होने से पहले मुदस्सर ने इसका सिग्नेचर स्टेप सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
तीसरे गाने के लॉन्च होने से इमरान हाश्मी, ईशा गुप्ता और मुदस्सर गाने की छोटी सी झलक सीटी बजाकर शेयर कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कबूतर बने फरहान साथियों के साथ कर रहे पार्टी, गाना लॉन्च
‘सोचा है’ गाने से पहले बादशाहो के दो गाने ‘मेरे रश्क-ए-कमर’ और ‘पिया मोरे’ लॉन्च हो चुके हैं। पहले गाने ‘रश्क-ए-कमर’ को इलियाना डी-क्रूज और अजय देवगन पर फिल्माया गया है। वहीं दूसरे गाने ‘पिया मोरे’ को इमरान और सनी लियोनी पर फिल्माया गया है।
अबतक लॉन्च हुए फिल्म के सभी गाने दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर और टीजर भी लॉन्च हो चुका है।
ट्रेलर और टीजर दोनों ही काफी जबरदस्त है। दोनों में फुलऑन एक्शन देखने को मिला है।
मिलन लूथरिया द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में अजय देवगन, इलियाना डी क्रूज, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, विद्युत जामवाल और संजय मिश्रा नजर आएंगे।
ट्रेलर में पूरी स्टार कास्ट की झलक दिखी है। ट्रेलर और टीजर दोनों में ही डायलॉग्स का अच्छा इस्तेमाल हुआ है।
Aa Gaya Bina Rap Wala Remix! @eshagupta2811 and my song #SochaHai from Baadshaho!https://t.co/3VZNCpul4Z
— emraan hashmi (@emraanhashmi) August 17, 2017