कबूतर बने फरहान साथियों के साथ कर रहे पार्टी, गाना लॉन्‍च

फिल्‍म लखनऊ सेंट्रलमुंबई। फिल्‍म लखनऊ सेंट्रल का नया गाना ‘तीन कबूतर’ लॉन्‍च हो गया है। फिल्‍म के तीरे गाने में भी जेल के सन दिखे हैं। तीसरे गाने में सभी मुख्‍य कलाकार नजर आए हैं।

तीन कबूतर की शुरुआत गाने के रियाज़ से होती है। गाने में रोनित रॉय का एंग्री लुक भी नजर आया है। तीसरे गाने में  फरहान अख्‍तर, डायना पेंटी, जिप्‍पी गरेवाल, रॉनित रॉय, दीपक डोबरयाल और इनाम उल हक नजर आए हैं।

तीसरे गाने को मोहित चौहान और दिव्‍य कुमार ने गाया है। तीसरे गाने में रफ्तार ने रैप का तड़का भी लगाया है। गाने के गोल कुमार ने लिखे हैं। वहीं इसकी धुन अर्जुना हर्जाई ने दी है।

यह भी पढ़ें:  देबिना बनर्जी आजमाएंगी बॉलीवुड में हाथ, करेंगी फिल्मों में काम

इसके अलावा बीते दिनों फिल्‍म लखनऊ सेंट्रल का दूसरा गाना ‘मीर-ए-कारवां’ लॉन्‍च हुआ था। अबतक फिल्‍म के दो गाने लॉन्‍च हो चुके हैं।

फिल्‍म लखनऊ सेंट्रल का दूसरा गाना मीर-ए-कारवां काफी अच्‍छा है। फिल्‍म का दूसरा गाना सभी किरदारों के सफर की झलकियां दिखाता है।

मीर-ए-कारवां को नीति मोहन और अमित मिश्रा ने गाया है। गाने का म्‍यूजिक रोचक कोहली ने दिया है। गाने की ऑफिशियल लॉन्‍चिंग से पहले अमित, नीति और रोचक ने इस गाने को साथ में फेसबुक पर गाया था।

इससे पहले फिल्‍म का पहला गाना ‘कावां कावां’ लॉन्‍च हुआ था। कावां कावां दिव्‍य कुमार ने गाया था।

यह भी पढ़ें:  ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ को मिला सर्टिफिकेट, 8 कट के साथ पास हुई फिल्म

गानों के अलावा फिल्‍म का ट्रेलर भी लॉन्‍च किया जा चुका है। फिल्‍म की कहानी किशन मोहन गिरहोत्रा की है। किशन एक छोटी जगह का रहने वाला है लेकिन उसके सपने काफी बड़े हैं। वह खुद का रॉक बैंड बनाना चाहता है।

उसे झूठे हाई प्रोफाइल मर्डर केस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाता है। जेल से निकलने के लिए वह अपना रॉक बैंड तैयार करता है। जेल के कैदियों को एकजुट कर वह वहां से भागने की तैयारी करने लगता है।

फिल्‍म लखनऊ सेंट्रल में फरहान, डायना पेंटी और रोनित रॉय के अलावा जिप्‍पी गरेवाल, दीपक डोबरयाल और राजेश शर्मा मुख्‍य किरदार में हैं। इस फिल्‍म का डायरेक्‍शन रंजीत तिवारी ने किया है। इसे निखिल आडवाणी प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्‍म 15 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

LIVE TV