ट्रेलर आने से पहले दिखा जैकलीन और तापसी का फर्स्ट लुक, पोस्टर लॉन्च
मुंबई। फिल्म जुड़वा 2 का नया पोस्टर लॉन्च हुआ है। आज फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने वाला है। ट्रेलर लॉन्च से पहले फिल्म जुड़वा 2 का नया पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है। यह फिल्म जुड़वा 2 का तीसरा पोस्टर है। इससे पहले दो और पोस्टर लॉन्च हो चुके हैं।
तीसरे पोस्टर से फिल्म की लीड स्टारकास्ट सामने आ गई है। इस पोस्टर में वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू दिख रहे हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए जैकलीन और तापसी के किरदार का नाम भी बता दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सबके सामने एक्ट्रेस ने जड़ दिया बॉबी देओल को थप्प्ड़, देखती रह गई टीम
जैकलीन फिल्म में अलिष्का के किरदार को निभाएंगी। वहीं तापसी के किरदार का नाम समारा है। फिल्म के नए पोस्टर को दो तरह से लॉन्च किया गया है। एक नॉर्मल पोस्टर है और दूसरा मोशन पोस्टर है।
शुरुआती दोनों पोस्टर्स में केवल वरुण धवन की झलक दिखी थी। दूसरे पोस्टर में दोनों किरदार पूरी तरह अलग दिख रहे हैं। इसमें एक किरदार में वरुण भेले भाले और चश्मा पहले दिख रहे थे। वहीं उनका दूसरा किरदार थोड़ा अलग था। दूसरे किरदार में उनके लंबे बाल और हाथों में रॉड थी।
यह भी पढ़ें: फन्ने खान में ‘इडियट’ करेगा ऐश्वर्या के साथ रोमांस
डेविड धवन द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म पर्दे पर इस साल दशहरे को रिलीज होने वाली है। फिल्म में वरुण के अपोजिट जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू नजर आएंगी।
यह फिल्म साल 1997 में आई फिल्म जुड़वा की रिमेक है। 1997 की फिल्म में सलमान खान, रंभा और करिश्मा कपूर लीड रोल में नजर आई थीं। जुड़वा 2 में सलमान खान कैमियो में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर 21 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। इसमें वरुण प्रेम और राजा के किरदार में नजर आएंगे।
Dussehra entertainer #Judwaa2 trailer tomorrow at 1 pm!?@Varun_dvn @Asli_Jacqueline @foxstarhindi @NGEMovies #DavidDhawan #SajidNadiadwala pic.twitter.com/h7NthnyI63
— taapsee pannu (@taapsee) August 20, 2017
Fun doubles this Dussehra! #Judwaa2 @Varun_dvn @Asli_Jacqueline @foxstarhindi @NGEMovies #DavidDhawan #SajidNadiadwala #29Sept pic.twitter.com/aJn2C2gRMB
— taapsee pannu (@taapsee) August 21, 2017