सबके सामने एक्ट्रेस ने जड़ दिया बॉबी देओल को थप्प्ड़, देखती रह गई टीम
मुंबई। बॉबी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पोस्टर बॉयज में जुटे हुए हैं। फिल्म में बॉबी के अपोजिट एक्ट्रेस समीक्षा भटनागर नजर हैं। हाल ही से फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आई हैं। फिल्म के सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि समीक्षा ने बॉबी के गाल पर झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ दिया है।
कुछ दिनों पहले फिल्म पोस्टर बॉयज का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। ट्रेलर के अलावा फिल्म का दो वीडियो सॉन्ग, जूकबॉक्स और पोस्टर लॉन्च हो चुके हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल, सनी देओल और श्रेयस तलपड़े लीड किरदार में हैं।
यह भी पढ़ें: फन्ने खान में ‘इडियट’ करेगा ऐश्वर्या के साथ रोमांस
फिल्म में बॉबी के अपोजिट समीक्षा रोमांस कर रही हैं। फिल्म के सेट से खबर आई है कि समीक्षा को एक सीन में बॉबी को थप्पड़ मारना था। समीक्षा अपने इस सीन को लेकर काफी डरी हुई थीं। इंडस्ट्री में बॉबी समीक्षा से काफी सीनियर हैं।
यह भी पढ़ें: #Birthday Special : फिल्मों की तरह रिश्तों को भी नहीं मिल पाई उड़ान
समीक्षा अपने इस सीन में इतनी लीन हो गईं कि उन्होंने बॉबी को झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ दिया। समीक्षा के मुताबिक उस सीन के बाद उन्हें बहुत बुरा लग रहा है। समीक्षा ने इस बात के लिए बॉबी से कई दफा माफी भी मांगी लेकिन बॉबी इसे महज एक सीन समझ कर नजरअंदाज कर चुके हैं।
समीक्षा बताती हैं कि बॉबी सेट पर अपने मजाकिया अंदाज से सबको हंसाते रहते हैं। फिल्म पोस्टर बॉयज का डायरेक्शन श्रेयस तलपड़े ने किया है। यह फिलम पर्दे पर 8 सितंबर को आने वाली है।