फिर से धमाल मचाने को तैयार ‘अंगूरी भाभी’

sho_5710d05d7aaebएजेंसी/अभी सुनने में आ रहा है की टेलीविजन की मशहूर शख्सियतों में शामिल शिल्पा शिंदे जो की टेलीविजन के चर्चित शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अपनी अदाकारी जो की अंगूरी भाभी का किरदार है उससे सभी के दिलो पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी थी. तथा  अभी ऐसा सुनने में आ रहा था की शायद अब ‘अंगूरी भाभी’ यानि की शिल्पा शिंदे दोबारा कभी टेलीविजन पर नजर नहीं आ पाएगी.

जी हां, पहले ऐसी चर्चा थी की शायद शिल्पा शिंदे पर सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) लाइफटाइम बैन लगाने वाला था. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होगा इसमें अभी एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. बता दे की सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) के सुशांत सिंह ने कहा है कि एसोसिएशन के पास किसी भी एक्टर पर बैन लगाने का अधिकार नहीं है.

वहीं, ‘द कपिल शर्मा शो’ के क्रिएटिव डायरेक्टर ने कहा है कि विवाद खत्म होने के बाद शिल्पा शो में नजर आ सकती हैं। गौरतलब है की अभी पिछले कुछ हफ्तों में शिल्पा शिंदे और ‘भाभी जी घर पर हैं’ के प्रोड्यूसर के बीच काफी तनाव और आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिला था। बता दे कि सिंटा ने शिल्पा के खिलाफ एक नॉन-को-ऑपरेशन ऑर्डर जारी करने का फैसला लिया था.  

LIVE TV