फिर पड़ी महंगाई की मार, पेट्रोल के दाम में 2.33 रुपये/लीटर और डीजल पर 98 पैसे/लीटर की बढ़ोत्तरी

अभी तक आम आदमी को पेट्रोल डीजल में वैट की छूट के कारण काफी सहूलियत मिल रही थी. लेकिन कल सरकार ने ये छूट वापस लेते हुए  पेट्रोल पर 2.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 98 पैसे प्रतिलीटर की दर से बढ़ोत्तरी कर दी. पहले ही आम जनता पर महंगाई का बोझ था लेकिन इसके बाद ये बोझ और बढ़ गया है.

fuel price hike

वाणिज्यकर विभाग द्वारा वैट बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव को सोमवार को प्रदेश कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे ही है। इसके बाद विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

इससे विभाग के राजस्व में करीब 4000 करोड़ रुपये का इजाफा होने की संभावना है। बढ़ा हुआ दर आज (मंगलवार) से लागू हो गया है। सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में ही दोनों वस्तुओं पर वैट दर को कम किया था।

वाणिज्यकर विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक पेट्रोल पर अब 26.80 प्रतिशत या 16.74 रुपये में जो भी अधिक होगा, वह लगेगा। इसी तरह डीजल पर भी 17.48 प्रतिशत या 9.41 रुपये में जो भी अधिक होगा वह लगेगा। इससे पेट्रोल की कीमत में करीब 2.33 रुपये और डीजल की कीमत में करीब 98 पैसे प्रति लीटर की दर से वृद्धि होगी।

PM मोदी से 30 मिनट तक फोन पर बतियाए डोनाल्ड ट्रंप, इस गंभीर मुद्दे पर की बात

बता दें कि, करीब 10 महीने पहले सरकार ने प्रदेश की जनता को महंगे पेट्रोल व डीजल से राहत देने के लिए दोनों वस्तुओं पर से वैट दर में क्रमश: 3.56 प्रतिशत व 3.48 प्रतिशत की कमी किया था।

जिससे पट्रोल पर वैट दर घटकर 23.24 प्रतिशत और डीडल पर वैट दर घटकर 14 प्रतिशत हो गया था। इस वजह से उस समय पेट्रोल व डीजल की कीमत में करीब 2.50 रुपये की कमी आई थी।

एक तरह से देखा जाए तो अब सरकार ने अक्तूबर में वैट दर में की गई कमी को वापस लेते हुए उतनी वृद्धि कर दी है, जितनी घटाई थी।

LIVE TV