
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग खान सलमान की ईद रिलीज का इंतजार सभी को रहता है। इस साल सलमान अपने फैंनस के लिए ट्यूबलाइट का तोहफा लाए हैं। सलमान खान और सोहेल खान की फिल्म ट्यूबलाइट आज रिलीज हो गई है। शरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्यूबलाइट को धमाकेदार ओपनिंग मिली है। सभी सिनेमाघरों में शो हाउसफुल जा रहे हैं।
बता दें, ईद पर रिलीज सलमान खान की ज्यादातर फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। लिहाजा, ट्यूबलाइट से भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें हैं। फिल्म देशभर में 4350 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। जबकि ओवरसीज में ट्यूबलाइट को मिले हैं 1200 स्क्रीन। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को 80 प्रतिशत तक की ओपनिंग मिली है, जो कि धमाकेदार कमाई की ओर इशारा करती है। फिल्म के ज्यादातर शो लगभग हाउसफुल हैं।