फिरोजाबाद में गरजे शिवपाल, कहा न बुआ न भतीजा अब है चाचा का ज़माना….
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव यूपी की फिरोजाबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेगे। ये घोषणा करते हुए शिवपाल ने सपा-बसपा गठबंधन पर भी बड़ा बयान दे डाला।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर विश्वास किया जा सकता है जो अपने बाप और चाचा को भी धोखा दे दे? बताओं क्या-क्या नहीं किया मैंने, पढ़ाई से लेकर.. क्या -क्या नहीं किया मैंने… नेताजी को कौन कहता था कि मुलायम यादव के गुंडों के सरदार हैं, एसपी में सारे लोग गुंडे हैं?’
कहा नेताजी और मैंने मायावती को कभी बहन नहीं बनाया तो वो अखिलेश की बुआ कैसे हो सकती है? शिवपाल बोले अखिलेश को बबुआ भी बना दिया। बबुआ ने बाप से धोखा किया।
बुआ ने अपने भाइयों (बीजेपी) को धोखा दिया है। मैंने अखिलेश के लिए क्या-क्या नहीं किया जिसने कभी बाप को बाप नहीं समझा और मुझे चाचा नहीं समझा ऐसे में कैसे भरोसा किया जाए।
प्रियंका को करीना बता रहे कैलाश विजयवर्गीय, कहा चॉकलेटी चेहरों से चुनाव लड़ रही कांग्रेस…
इसके साथ ही शिवपाल ने फिरोजाबाद से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर भी वार किया।
शिवपाल ने कहा कि अखिलेश ने मेरे साथ जो व्यवहार किया उस कारण ही मैंने अलग पार्टी बनाई है।