विडियो देखें: फायर इन आर्मी एरिया
सहारनपुर में आज दोपहर देहरादून रोड स्थित सेना के एक प्रशिक्षण केंद्र रिमाउंट डिपो के जंगल में भीषण आग लग गयी देखते ही देखते आग ने आधा किलोमीटर के दायरे में लगे बांस के पेड़ व् अन्य झाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया आग की वजह से बांस के सैकड़ो पेड़ जलकर राख हो गए दमकल व् सेना की आधा दर्जन गाड़ियों ने घंटो की जदोजहद के बाद आग पर काबू पाया आग लगने की वजह अभी साफ़ नहीं हो पायी माना जा रहा है की सड़क चलते किसी राहगीर द्वारा फेंकी गयी बीड़ी या सिगरेट की वजह से ये आग लगी थी आग की सुचना पाकर सेना व् स्थानीय पुलिस प्रसाशन के अधिकारी मौके पर डटे रहे इस दौरान पुरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना रहा