फर्रुखाबाद में किराये के मकान में रह रहे युवक की सिर कुचलकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

REPORT – दिलीप कटियार/FARRUKHABAD

फर्रुखाबाद में किराये के मकान में बहन के साथ रह रहे युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी गयी. कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम चांदपुर निवासी आनंद प्रकाश का 37 वर्षीय अमित कटिया मोहल्ला बढ़पुर किसान नगला में संजीव अग्निहोत्री के मकान में किराए पर रहता था।

सिर कुचलकर हत्या

वह लिंजीगंज में पंकज की दुकान पर नौकरी करता था. अमित का शव आज सुबह राकेश कटियार के मकान के पीछे पडा देखा गया।
अमित की कनपटी पर ईटों से प्रहार किए गए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई अमित की नाक व मुंह से खून निकला।

अमित के साथ उसकी बहन शिखा पत्नी नीलेश भी रहती थी शिखा मशीनी स्थित नर्सिंग होम में नौकरी करती थी. अमित के मुकेश एवं मनोज दो और भाई है.

हत्या का खुलासा न होने से नाराज परिजनों ने CM योगी की सभा में काटा जमकर हंगामा

अमित के बड़े भाई मनोज कटियार ने बताया कि बहन बीते दिनों ससुराल चली गयी थी. वही उनका प्रापर्टी को लेकर बहन शिखा से विवाद भी चल रहा था. जानकारी मिलने पर एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, इंस्पेक्टर देवेन्द्र दुबे, डॉग स्कोट,स्वाट टीम के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौके पर आ गया.

LIVE TV