असफल लोगों से फराह खान बोलीं, मैं हूँ ना
मुंबई : कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान फिल्में बनाना छोड़कर एमटीवी के ‘आईएमफ्लॉसम’ अभियान का सपोर्ट कर रही हैं.
फराह खान ने कहा कि लोगों को अपनी कमियों को अपनी सफलता के रास्ते में नहीं आने देना चाहिए. कई ऐसे सेलेब्रिटीज हैं, जो अपनी कमियों को पहचान कर जिंदगी में आगे बढ़े हैं.
यह भी पढ़ें; स्वतंत्रता दिवस पर बिग बी का बड़ा पैगाम
एमटीवी ने ‘आईएमफ्लॉसम’ अभियान शुरू किया है, जो लोगों को अपनी कमियां स्वीकार कर आगे बढ़ने को इनकरेज करेगा.
फराह खान ने कहा ‘आईएमफ्लॉसम’
फराह ने एक बयान में कहा, “लोगों के साथ यह समस्या है कि चाहे आप कितने भी अच्छे क्यों न हों, यह उनके लिए काफी नहीं होता. ऐसा हमेशा होता है कि आप में कोई न कोई कमी निकालता ही रहेगा.
यह भी पढ़ें; दलाई लामा से शादी का आशीर्वाद लेने पहुंचे सलमान और लूलिया!
किसी न किसी को हमेशा आप में कमी नजर आएगी.”
फराह ने बताया कि देश के सबसे अच्छे कोरियोग्राफर होते हुए भी मेरे काम पर सवाल उठे हैं. हम सभी में कमियां होती हैं. हम सब इंसान हैं. लेकिन हमें इनसे दुखी होकर रुकना नहीं चाहिए. बिना रुके मंजिल की ओर बढ़ना चाहिए.
फराह ने ‘मैं हूं न’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी हिट फिल्में दी हैं.
उन्होंने कहा, “मैं जो हूं, मैं शानदार हूं. मैंने उसे अपनाया है. मैं फराह खान हूं, शानदार निर्देशक, तीन प्यारे बच्चों की अच्छी मां, एक अच्छे व्यक्ति की अच्छी पत्नी. आईएमफ्लॉसम.”