फरहान के लिए पैरेंट्स के साथ मंच शेयर करना गर्व की बात

फरहान अख्तरमुंबई| अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर ने कहा कि पिता जावेद अख्तर व अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ मंच साझा करना गर्व की बात है। फरहान ने शुक्रवार को ट्विटर पर जावेद और शबाना के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।

उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, “गुरुवार की शाम के. आसिफ को श्रद्धांजलि देते वक्त शबाना और पिता के साथ एक मंच साझा करना गर्व की बात। कल और आज लंदन बाफ्टा में रहूंगा। इस शाम का हिस्सा बनना गर्व की बात।”

यह भी पढ़ें : हसीना पार्कर का नया पोस्टर रिलीज, फैमिली के साथ नजर आईं श्रद्धा

फरहान जल्द ही लखनऊ सेंट्रल में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण निखिल आडवाणी ने किया है और इसके निर्देशक रंजीत तिवारी हैं।

इसमें डायना पेंटी भी मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी।

LIVE TV