प्रेरक-प्रसंग : ईश्वर बड़ा दयालु है
एक राजा का एक विशाल फलों का बगीचा था। उसमे तरह-तरह के फल होते थे और उस बगीचे की सारी देख-रेख एक किसान अपने परिवार के साथ करता था। वह किसान हर दिन बागीचा के ताज़े फल लेकर राजा के राजमहल में जाता था।
एक दिन किसान बगीचे से अमरुद की एक टोकरी और मीठे बेर की एक टोकरी लेकर राजमहल में जा रहा था, अब रस्ते में सोचने लगा की राजा को आज कौन सी टोकरी दू ?
आखिर उसने मीठे बेर की टोकरी राजा को देने की सोची, किसान जब राजमहल में पहुचा, राजा किसी दूसरे ख्याल में खोया हुआ था, किसान ने मीठे बेर की टोकरी राजा के सामने रख दी और थोड़े दूर बैठ गया, अब राजा उसी ख्याल में टोकरी से बेर उठाकर किसान के माथे पर निशाना साधकर फेक रहा था।
राजा का बेर जब भी किसान के माथे पर लगता था किसान कहता, ‘ईश्वर बड़ा दयालु है’ राजा फिर बेर फेकता था किसान फिर वही कहता था ‘ईश्वर बड़ा दयालु है’
अब राजा को आश्चर्य हुआ, उसने किसान से कहा, मै तुझे बार-बार बेर मार रहा हूँ, और बेर जोर से तुम्हारे सिर पर लग रहे हैं, फिर भी तुम यह बार-बार क्यों कह रहे हो कि ‘ईश्वर बड़ा दयालु है’
किसान नम्रता से बोला, महाराज, मैं तो आज आपको बड़े-बड़े अमरुद की टोकरी दे रहा था, लेकिन अचानक मेरा विचार बदल गया और आपके सामने मैने अमरूद के बजाय बेर की टोकरी रख दी, यदि बेर की जगह अमरुद रखे होते तो आज मेरा हाल क्या होता ? इसीलिए मैं कह रहा हूँ कि ‘ईश्वर बड़ा दयालु है’!!
राजा को अपनी गलती समझ में आयी और उसने किसान से माफी मांगी।