
मुंबई : एक्टर प्रिंस नरूला ने कई रियलिटी शो जीतकर ऑडियंस को अपना दीवाना बना दिया है. वैसे तो प्रिंस बिग बॉस के घर में नोरा फतेही से इश्क फरमा चुके हैं. उससे पहले स्प्लिट्सविला 8 में अनुकी के साथ प्यार के पेंच लड़ा चुके हैं.
अब वह एक बार फिर बिग सुर्खियों में छाए हुए हैं.
प्रिंस को फिर से प्यार हुआ है और उन्होंने प्रपोज भी कर दिया है.
जिसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर प्रिंस ने शेयर की है.
यह भी पढ़ें; हर्षवर्धन ने स्वीकार की असफलता, ‘मिर्जिया’ हर किसी के लिए नहीं
इस तस्वीर में वह एक लड़की को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में प्रिंस घुटने पर बैठकर लड़की को प्रपोज कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें; सावधान इंडिया को होस्ट करेंगे रवि किशन
लेकिन तस्वीर में सिर्फ लड़की के हाथ दिख रहे हैं.
प्रिंस ने लिखा है, ‘मैं तुम्हें हर दिन अपने साथ चाहता हूं. हर घंटे, हर मिनट, हर सेकेंड चाहता हूं, क्योंकि तुम्हारे साथ ये जिंदगी बेहद खूबसूरत है.’
प्रिंस नरूला का रिश्ता
खबरों की माने तो ये लड़की कोई और नहीं बल्कि युविका चौधरी हैं, जो बिग बॉस 9 में प्रिंस के साथ थीं. तस्वीर में लड़की के सिर्फ हाथ दिख रहे हैं लेकिन उसकी अंगुली से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह युविका चौधरी ही हैं. युविका ने भी ऐसी ही रिंग पहनी हुई है.
शायद ये दोनों ही अपने रिश्ते को जगजाहिर नहीं करना चाहते इसलिए खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं.
प्रिंस ने बिग बॉस के अलावा ‘एमटीवी रोडीज 2’, और ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 8’ जीता है.