युविका चौधरी के सामने प्रिंस करेंगे ऐसा काम, टूट जाएंगे सारे रिश्ते

प्रिंस नरूलामुंबई| रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के विजेता प्रिंस नरूला टीवी धारावाहिक ‘बढ़ो बहू’ में लकी के रूप में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

वह इस कार्यक्रम में जल्द ही शादी करते देखे जाएंगे।

शो में इस दृश्य की शूटिंग के दौरान उनकी गर्लफ्रेंड युविका चौधरी भी सेट पर मौजूद थीं।

यह भी पढ़ें; ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ ने भारत में की धमाकेदार शुरुआत, वीकेंड पर की शानदार कमाई

सूत्र के अनुसार, युविका ज्यादा समय सेट पर ही होती हैं।

प्रिंस और युविका ब्रेक के दौरान एक साथ काफी समय बिताते हैं।

यह भी पढ़ें; राम गोपाल वर्मा बनाएंगे इंटरनेशनल फिल्म ‘न्यूक्लियर’

प्रिंस नरूला की शादी

सूत्र ने कहा, “वह शूट के दौरान सेट पर मौजूद होती हैं और हम अब इसके आदी हो चुके हैं।

शादी वाले दृश्य के समय भी वह सेट पर ही थीं।”

यह धारावाहिक ‘एंड टीवी’ पर प्रसारित होता है।

LIVE TV