राम गोपाल वर्मा बनाएंगे इंटरनेशनल फिल्म ‘न्यूक्लियर’

राम गोपाल वर्माचेन्नई| अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ ‘सरकार 3’ की शूटिंग में व्यस्त फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने सोमवार को एक नए अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘न्यूक्लियर’ की घोषणा की।

इस फिल्म का बजट 340 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें; अलग करने की चाहत ने निमरत को दिलाया रोल

वर्मा ने ट्विटर पर लिखा, “मेरी पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘न्यूक्लियर’ 340 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। ”

यह भी पढ़ें; सलमान के बाद इस एक्टर ने किया हिलेरी को सपोर्ट, ट्रंप को कहा डोनाल्ड डक

उन्होंने ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी साझा किया। जिसमें कहा गया, “एक परमाणु बम मुंबई में तस्करी के जरिए लाया गया। इसके बदले कश्मीर को खाली किए जाने की मांग की जा रही है। पाकिस्तान इसमें खुद के शामिल होने से इनकार करता है। अमेरिका मामले में दखल देता है। इसमें लाखों लोगों का जीवन दांव पर लगा है। ”

राम गोपाल वर्मा की फिल्म का पोस्टर

एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने फिल्म के अमेरिका, चीन, रूस, यमन और भारत में फिल्माएं जाने की बात कही। वर्मा के साझा किए गए एक दूसरे पोस्टर में लोग एक बम विस्फोट में इधर-उधर धुएं की वजह से दौड़ रहे हैं।

फिल्म का निर्माण सीएमए ग्लोबल द्वारा किया जाएगा। इसमें अमेरिकी, चीनी, रूसी और भारतीय अभिनेता होंगे।

वर्मा और सीएमए ग्लोबल 15 फिल्मों में साथ काम करने का एक समझौता किया है।

‘रंगीला’, ‘सत्या’, ‘शूल’ और ‘कंपनी’ जैसी फिल्में दे चुके निर्माता राम गोपाल वर्मा ने कहा, ” ‘न्यूक्लिर’ की शुरुआत ‘सरकार 3’ और दूसरी फिल्मों के अनुबंध पूरे होने के बाद होगी। ”

 

LIVE TV