प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने निकाली शिक्षा जागरूकता रैली
बहराइच / महेश चंद्र गुप्ता /तेजवापुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मनिकापुर के बच्चों ने शिक्षण सत्र के शुरू होने पर सोमवार को ग्राम में सर्वशिक्षा अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया
रैली में बच्चों के द्वारा अभिभावकों को यह संदेश दिया गया की वें अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें रैली के दौरान बच्चे शिक्षा है अनमोल रत्न पढ़ने का सब करो जतन ,बालिका पढाईये पढ़ी बहू लाइये ,कोर्ट कचेहरी सारे काम बिना शिक्षा के सब नाकाम ,हम सब ने ये ठाना है शिक्षित राष्ट्र बनाना है आदि उत्साही नारे भी लगाये
रैली के संचालन में संकुल प्रभारी के बी मौर्य सुनील बाजपेई ग्राम प्रधान गणेश बल्मीकि दिलीप वर्मा बाबू राम चौधरी सहायक शिक्षिका सुधा गुप्ता प्रदीप अवस्थी एवम अन्य कई अभिभावक गणों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया ।