प्रयागराज:बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कैसे बनेगा हिन्दू राष्ट्र, हो गया बवाल
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार विवादों में बने हुए हैं। अब उन्होंने हिंदू राष्ट्र को लेकर एक और बवाल खड़ा कर दिया है। प्रयागराज में उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘अगर हम सब साथ हों तो भारत हिंदू राष्ट्र होगा।’ उन्होंने ये भी कहा कि अब हिंदू राष्ट्र का बिगुल बजा दो। आओ जातिवाद को तोड़कर हम सब हिंदू एक हों।

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने संगम में स्नान किया और उसके बाद माघे मेले में संतों से मुलाकात की। धीरेंद्र शास्ती श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वायुदेवानांद के शिविर भी जाएंगे। इसके बाद, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की आचार्यबाड़ा में स्वामी राघवाचार्य के शिविर जाने की भी चर्चा है।
हिंदू राष्ट्र को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने पहली बार बयान नहीं दिया है। धीरेंद्र शास्त्री कई बार मंचों से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कर चुके हैं। कुछ दिन पहले ही नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था, ‘नेताजी ने नारा दिया था तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। आज मैं एक नारा दे रहा हूं, तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा।’