प्रतीक बब्बर ने की गर्लफ्रेंड से शादी, पहली तस्वीरें Viral
कांग्रेस के दिग्गज नेता राज बब्बर और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने गर्लफ्रेंड सान्या सागर से शादी कर ली है. करीबी मेहमानों की मौजूदगी में ये शादी लखनऊ में हुई. सोशल मीडिया पर दोनों की वेडिंग फोटोज वायरल हो रही हैं.
ब्राइडल लुक में सान्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कपल ने इस खास दिन रेड कलर के वेडिंग आउटफिट पहने. मराठी रीति रिवाजों से हुई इस शादी में सान्या और प्रतीक परफेक्ट कपल लग रहे हैं.
शादी के बाद कपल मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देगा. जहां सिनेमा और राजनीति से जुड़ी तमाम सेलेब्रिटी शामिल हो सकते हैं. बता दें, लखनऊ सान्या का होमटाउन है. इस शादी में प्रतीक के पिता राज ब्बबर की मौजूदगी पर संशय बना हुआ है.
बताया गया कि अगले महीने कांग्रेस की एक बड़ी रैली की वजह से वे काफी व्यस्त हैं. ऐसे में बेटे की शादी में उनके शामिल होने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें, प्रतीक बब्बर और सान्या सागर पिछले 8 साल से एक-दूसरे को जानते हैं. लेकिन उन्होंने 2017 में डेट करना शुरू किया. पिछले साल प्रतीक ने सान्या को प्रपोज किया था. 22 जनवरी, 2017 को प्रतीक ने सान्या के साथ सगाई की थी.
प्रतीक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जाने तू… या जाने ना, धोबी घाट, आरक्षण, एक दीवाना था, मुल्क और बागी 2 में नजर आए हैं. सान्या भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं. सान्या कई म्यूजिक वीडियो, शॉर्ट फिल्म और फैशन फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर चुकी हैं. सान्या ने NIFT से फैशन कॉम्यूनिकेशन का कोर्स किया है. उन्होंने लंदन फिल्म एकेडमी से फिल्ममेकिंग में डिप्लोमा की डिग्री भी ली है.
प्रतीक का एक्ट्रेस एमी जैक्सन के साथ अफेयर काफी चर्चा में रहा था. एमी से ब्रेकअप के बाद प्रतीक डिप्रेशन में चले गए थे. उन्हें ड्रग्स की लत भी पड़ी थी. लेकिन अब वे नशे की आदत से उभर चुके हैं.
Video : सीएम अरविंद केजरीवाल का एलान, ‘मोदी – शाह की जोड़ी को हराना है’…
इससे पहले कपल के हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थीं. वायरल हुई एक फोटो में प्रतीक सिर से लेकर पैर तक हल्दी के रंग में रंगे दिखे थे.
मेहंदी फंक्शन के लिए सान्या सागर ने यैलो कलर का आउटफिट पहना था. साथ ही फ्लॉवर से बना टियारा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. प्रतीक ने कुर्ता-पायजामा के साथ ग्रीन कलर का स्टॉल कैरी किया था.