राष्‍ट्रपति भवन से उठने लगा प्रणब मुखर्जी का डेरा, ये ले सकते हैं जगह

प्रणब मुखर्जी नई दिल्‍ली। भारत के राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल पूरा होने में अभी लगभग 10 महीनों का समय है। लेकिन उनके लिए नए बंगले की खोज शुरू कर दी गई है। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सामान भी राष्‍ट्रपति भवन से समेटा जाने लगा है।

प्रणब मुखर्जी के लिए नए घर की तलाश

नए बंगले की तलाश करने के लिए प्रणब मुखर्जी की सचिव ओमिता पॉल ने कैबिनेट सचिव पीके सिन्‍हा को एक खत लिखा है। इस खत में बंगला खोजने की इजाजत मांगी गई है। प्रणब मुखर्जी रिटायर होने के बाद इसी घर में रहने वाले हैं। आपको बता दें कि 25 जुलाई 2017 को राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल खत्‍म हो रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पीके सिन्हा को कुछ जगहों के नाम शॉर्टलिस्ट करके भी भेजे गए हैं। माना जा रहा है कि सुरक्षा और बाकी लिहाज से घर की तलाश करने में छह से आठ महीने का समय लग सकता है। यह सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि प्रणब का दूसरी बार राष्ट्रपति बनना तय नहीं है।

बताया जा रहा है कि प्रणब की कुछ चीजें तो उनके नए बंगले में उनके साथ जाएंगी और बाकी की चीजें उनके कोलकाता वाले घर भेज दी जाएंगी। प्रणब मुखर्जी का दिल्ली के तालकटोरा रोड पर भी एक घर है। प्रणब ने अपनी जिंदगी के 20 साल वहीं गुजारे हैं। लेकिन अब वह वहां नहीं रहना चाहते। इसके साथ ही वह घर अब सुरक्षा के लिहाज से भी ठीक नहीं है।

राष्ट्रपति का बंगाल में भी एक घर है। वह वहां के सोनटूकरी (जगनीपुर) इलाके में है। वहां से प्रणब 2004 से 2012 के बीच सांसद रहे थे। इससे पहले वह पहली बार 1969 में राज्यसभा के लिए चुने गए। एक बार राज्यसभा की ओर गए तो कई सालों तक जनता के बीच जाकर चुनाव नहीं लड़ा।

वहीं दूसरी तरफ खबर ये भी है कि मोदी सरकार राष्‍ट्रपति पद के लिए लिस्‍ट तैयार कर रही है। इसमें लालकृष्‍ण आडवाणी का नाम सबसे ऊपर है। वहीं इस लिस्‍ट में मुरली मनोहर जोशी भी शामिल हैं।

LIVE TV