इस मंदिर में होता है प्यार में पागल आशिकों का इलाज

सहारनपुर| भारत विविधताओं से भरा देश है। यहाँ विश्व विख्यात मंदिर, देवालय और तीर्थस्थान हैं। सभी इन मंदिरों में अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए आते हैं। वैसे तो कोई नौकरी के लिये तो कोई प्यार में सफलता के लिए मंदिर जाता है। लेकिन उत्तर प्रदेश में एक मंदिर ऐसा है जहाँ प्यार में पागल आशिकों का इलाज किया जाता है।

उत्तर प्रदेश राज्य के सहारनपुर में बेहट रोड पर स्थित एक हनुमान मंदिर की बात ही निराली है। इस मंदिर में उन लोगों को लाया जाता है जिन पर प्यार का भूत सवार होता है।

प्यार में पागल

प्यार में पागल आशिकों को लाया जाता है यहाँ

आपने किसी हिंदी फिल्म में या आस-पास प्यार में पागल आशिक देखें होंगे या सुने होंगे। दूर-दूर से ऐसे लोगों को लाया जाता है, जिनके सिर पर इश्क का भूत सवार होता है। स्थानीय लोगों की मानें तो कई परिवारों ने यहां आकर अपने परिवार के किसी न किसी सदस्य के सिर से प्यार का भूत उतरवाया है।

लगभग आठ साल पहले सहारनपुर के बेहट रोड पर स्थित यह हनुमान मंदिर की स्थापना हुई थी। यह मंदिर राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी के तर्ज पर बनाया गया है। इस मंदिर में काल भैरव और प्रेतराज सरकार के अतिरिक्त महाराज श्रीराम भी हैं।

प्यार में पागल आशिकों के लिए विशेष प्रकार पूजा और अनुष्ठान इस हनुमान मंदिर में हर शनिवार और मंगलवार को किए जाते हैं। मंदिर के पुजारी पूजा के बाद आशिक के परिवारों और आशिकों को भी कुछ उपाय बताते हैं। कहते हैं कि उन उपायों लोगों की समस्या का समाधान भी हुआ है।