पैदल आते हुए युवक को बाइक ने मारी जबरदस्त टक्कर
देवबंद– गोपाली चौकी क्षेत्र के गांव धारू वाला निवासी इन्द्र पाल को काम पर से पैदल आते हुए एक बाइक ने मारी जबरदस्त टक्कर , बाईक सवार था पूरी तरह नशे में धुत् , इन्द्र पाल को परिजन प्राइवेट चिकित्सक के यहाँ लेकर पहुंचे जहाँ पता चला कि उसके पैर की तीन हड्डी टूट चुकी हैं। बाइक सवार के सिर में हल्की चोट है ,जिसे सी एच सी लाया गया, जहाँ उसके किसी मिलने वाले के पहुचने पर उसका नाम रजनीश निवासी माही कोटा के रूप में पहचान हुयी । खबर लिखने तक बाईक सवार का नशा नही उतरा है जबकि इन्द्र पाल के परिजन प्राइवेट चिकित्सक के यहाँ उसका इलाज कराने में लगे हैं ,सूचना मिलने पर पलिस सी एच सी पहुंची ।