पेट्रोल डालकर दोस्त को जिंदा जलाया

सदर बाजार थानांतर्गत भट्टागांव निवासी मनोज ने पोस्टमार्टम हाउस पर पुलिस को बताया कि उसका भाई कपिल (18) पुत्र जगदीश 29 मार्च की रात दुकान बंद करके घर पहुंचा था। कुछ देर बाद उसके तीन दोस्त घर पर आए और घूमने के बहाने बुलाकर अपने साथ ले गए। रात करीब 11 बजे कपिल आग की लपटों से जलता हुआ चीखता-चिल्लाता घर आया।
कपिल को आग से जलता देख परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में आग बुझाकर परिजन कपिल को मेडिकल कॉलेज लेकर आए। उसकी हालत देख चिकित्सकों ने भर्ती कर लिया और इसकी सूचना मीमो पुलिस को भेज दी गई। इसी के साथ शुरू हुई पुलिस की घोर लापरवाही। पुलिस ने मीमो पर मेडिकल कालेज जाना जरूरी नहीं समझा और इस दौरान इस युवक की हालत निरंतर बिगड़ती रही, लेकिन पुलिस ने पहुंचकर उसके मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज नहीं कराए।
पहले तीनों ने उसके साथ मारपीट की, फिर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। वारदात को अंजाम देकर तीनों दोस्त भाग गए और वह आग की लपटो में जलता हुआ भागकर घर पर आया।
वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष मिश्रा ने पूछे जाने पर बताया कि यह बात सही है कि कपिल आग की लपटों से जलता हुआ घर पर आया था। परिजनों ने थाने पर कोई लिखित शिकायत नहीं की, जिसकी वजह से उसके बयान दर्ज नहीं करवाए जा सके।
अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी।