देवभूमि को बड़ी सौगात, 50 हजार महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन

पेट्रोलियम मंत्रीदेहरादून। केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान एक कार्यक्रम में भाग लेने यहां पहुंचे। उन्होंने विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाये जाने के लिए पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का आभार व्यक्त किया। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान का मानना है कि आने वाले समय में देश के पेट्रोलियम सेक्टर में निवेश बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हम करीब 25 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट देख पा रहे हैं। इसमें केंद्र का भी निवेश होगा।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम की उज्ज्वला योजना के फायदे गिनाये। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पांच करोड़ महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इनमें उत्तराखंड की 50 हजार महिलाएं शामिल हैं।

उन्होंने 2011 की जनगणना के अनुसार बताया की उत्तराखंड में 21 लाख परिवार हैं, जिनमें से 90 प्रतिशत लोगों के घरों में एलपीजी है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से अगले साल तक सभी घरो में एलपीजी लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

पेट्रोलियम मंत्री ने पर्वतीय इलाकों में भी पेट्रोलियम डिपो खोले जाने के मुद्दे पर पीएम के समक्ष अपनी बात रख मामले में विचार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नैनीताल, रानीखेत, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर में पेट्रोलियम डिपो खोलने की योजना है। मकसद यह कि आपदा अथवा पर्वतीय क्षेत्रों में जटिल हालात के दौरान भी स्टॉक बना रहे। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश में पेट्रोल पंपों की संख्या बढ़ाने का भी है।

उन्होंने बताया कि पर्यटक विशेषकर महिला पर्यटकों के लिए भी सभी पेट्रोल पंपों में शौचालय खोलने को कहा गया है। इसके आर्थिक प्रबंधन के लिए पेट्रोल पंप मालिकों से आग्रह किया गया है। उत्तराखंड को कार्बन मुक्त करने के लिए गैस आधारित ट्रासपोर्ट सिस्टम पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को मार्च तक यह सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

LIVE TV