पूर्व सांसद ने किया शिक्षकों का सम्मान, भेट किए स्मृति चिह्न
लखनऊ। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की मासिक बैठक का आयोजन रविवार को लखनऊ में किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष व सपा के पूर्व सांसद रामनारायण साहू ने यह मासिक बैठक की। इस दौरान रामनारायण ने राज्य सरकार से सम्मान पाए शिक्षिकों को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर पूर्व सांसद रामनारायण साहू ने कहा कि महात्मा गांधी पूरे भारत के लिए आदर्श हैं, लेकिन साहू समाज की गरिमा के प्रतीक हैं, इसलिए उनके जन्मदिन को बड़े ही धूमधाम से मनाना चाहिए। उन्होंने साहू समाज से आग्रह किया कि सभी जनपद मुख्यालय से प्रभात फेरी को निकालकार इस बार इसे बहुत ही अच्छे ढ़ग से मनाएं।
भाजपा की बैठक में अर्थव्यवस्था की स्थिति हो सकता है मुख्य एजेंडा
बैठक के दौरान रामनारायण साहू ने राज्य सरकार से सम्मानित शिक्षिकों इंदिरा राठौर व दो नव चयनित प्रोफेसर डॉ. योगेश साहू व अनिल साहू को स्मृति चिह्न भेट किए। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं। ऐसे में प्रत्येक शिक्षक इस समाज के लिए महत्वपूर्ण है, बिना शिक्षकों के समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
इस दौरान अध्यक्ष रामऔतार साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2017 में 70 प्रतिशत अंक लाकर समाज का गौरव बढ़ाने वाले छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन महासभा के स्थापना दिवस 26 नंवबर को किया जाएगा।
दार्जिलिंग में फिर भड़की हिंसा, जेजीएम कार्यकर्ताओं ने कार को किया आग के हवाले
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद रामनारायण साहू के निर्देश पर जय नारायण साहू को प्रान्तींय युवा महासचिव व रामचंद्र राठौर को औरैय्या का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।