पूरे देश समेत यूपी की 8 सीटों पर मतदान जारी

बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 09 बजे तक मतदान 10 प्रतिशत हुआ। बुलंदशहर विधानसभा में 11.3 फीसदी, स्याना विधानसभा में 11 फीसदी,
अनूपशहर विधानसभा में 9 प्रतिशत, डिबाई विधानसभा में 8.6 प्रतिशत और शिकारपुर विधानसभा में 10 मतदान हुआ है।

बुलंदशहर लोकसभा

अमरोहा लोकभा क्षेत्र के हापुड़-गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है, मुस्लिम और दलित बाहुल्य मतदान बूथ पर लंबी-लंबी कतार लगी हैं, मतदान के पहले तो घंटों में गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 11. 6 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बीबीनगर के गांव सैदपुर में वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी हैं। वहीं, स्याना में मेरठ रेंज के आईजी पहुंचने वाले हैं। वे बुलंदशहर के कोतवाली देहात के गांव इमलिया गांव पहुंचेंगे, यह गांव सपा जिलाध्यक्ष हामिद अली का है। यहां फर्जी वोटिंग की शिकायत मिली है।

औरंगाबाद क्षेत्र के गांव मुढ़ी बकापुर में बूथ संख्या 29 पर दोनों ईवीएम खराब, मतदाताओं की लगी लाइनें। अहार के प्राइमरी स्कूल और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो गई, मतदाताओं की कतारें लग गई। बीबीनगर क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांव परतापुर में वोट डालने के लिए मतदाताओं की बूथ पर लंबी लाइनें लगीं हैं।

आज 12 राज्यों की 95 सीटों पर हो रहा है मतदान, वेल्लोर और त्रिपुरा में आज नहीं होगा मतदान

बुलंदशहर के मुस्लिम इंटर कॉलेज में 7.15 पर मतदान शुरू हुआ। कई बूथों पर मशीन खराब होने की शिकायत है। खनोदा के बूथ नंबर 36 की मशीन खराब है। पवसरा में बूथ नंबर 39 की मसीन खराब होने की सूचना है। डिबाई विधानसभा के गांव तेलियानगला के बूथ नं 26 पर मशीन की खराबी से मतदान शुरू नहीं हुआ। बूथ नंबर 270 गांव पन्ड्रावल पर ईवीएम खराब, आधा घंटे बाद मतदान शुरू हुआ। तेलियिनगला नगला में वीवीपैट खराब,
अनूपशहर विधानसभा के गांव फतेहपुर के बूथ नंबर 441 पर मशीन खराब। अनूपशहर के गांव शेरपुर में बूथ नंबर 439 पर मशीन खराब। अनूपशहर के बूथ नंबर-422 पर मशीन 50 मिनट खराब रही।

अलीगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। 18 लाख 82 हजार 47 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे, शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अलीगढ़ लेाकसभा की पांचों विधानसभाओं में 1045 मतदान केन्द्र और 2136 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। पिंक मतदेय स्थल 7, मॉडल पोलिंग स्टेशन 28 हैं। जिले में कुल 1 दर्जन बूथों पर सुबह-सुबह गड़बड़ी की शिकायत मिली है।

48 घंटे के बाद बरसी मायावती BJP को दिखाए सख्त तेवर

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी है। पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू होते ही भीड़ दिखाई दे रही है। नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी में आज वोटिंग हो रही है। प्रदेश के 1.41 करोड़ वोटर 85 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

LIVE TV