आज बन रहा है साल का सबसे शुभ संयोग, जानिए मुहूर्त और उपाय
हिन्दू धर्म में पुष्य नक्षत्र को सबसे शुभकारक नक्षत्र माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन पर माँ लक्ष्मी का जन्म हुआ था. जब भी गुरुवार अथवा रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र आता है तो इस योग को क्रमश गुरु पुष्य नक्षत्र और रवि पुष्य नक्षत्र के रूप में जाना जाता है. आज 9 नवंबर को साल 2017 का सबसे शुभ संयोग बन रहा है. पुष्य नक्षत्र के गुरुवार के दिन पड़ने पर इस तरह का योग बनता है जिसे बहुत शुभ माना जाता है. 9 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर गुरु पुष्य नक्षत्र लगेगा और अगले दिन सुबह 6.09 बजे तक रहेगा.
यह संयोग 2-3 साल में एक बार बनता है. इस शुभ योग में सारे रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं. इस शुभ संयोग में किए कार्यों को सिद्धि व सफलता मिलती है. इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. इस शुभ दिन को पाने के लिए ये उपाय लाभदायक होंगे.
मेष
इस योग से आपको नौकरी में सफलता मिलेगी. धन लाभ होगा. करियर में उन्नति होगी. जीवन साथी का साथ मिलेगा. चींटी को आटा चीनी डालें.
वृषभ
वैवाहिक जीवन की समस्याएं खत्म होंगी. शत्रुओं को परास्त कर सकेंगे. पीपल पर जल चढ़ाएं.
मिथुन
आर्थिक लाभ होगा. आय के साधन बढ़ेंगे. सभी रुके हुए काम बनेंगे. लाल रुमाल रखें.
कर्क
इस शुभ संयोग से करियर में उन्नति होगी. आर्थिक लाभ होगा. चन्दन का तिलक लगाएं. वैवाहिक जीवन की समस्याएं खत्म होंगी.
सिंह
यह योग सिंह राशि वालों के लिए बहुत शुभ होगा. मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. सभी रुके हुए काम बनेंगे. पारिवारिक कलह खत्म होगी. बादाम खा लें.
कन्या
गुरु पुष्य योग आपके लिए उत्तम समय साबित होगा. नौकरी-कारोबार में सफलता मिलेगी. गुरु ग्रह शुभ काम का कारक होता है जिनकी शादी करानी हो वह उपाय करे. हल्दी डालकर स्नान करें. केले के पेड़ की पूजा करे. पीले वस्त्र पहने –लक्ष्मी जी और विष्णु जी की पूजा करें.
तुला
नौकरी ढूंढ रहे लोगों को सफलता मिलेगी. शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ेंगे. लक्ष्मी जी को चढ़ाकर गुड़ खा ले.
वृश्चिक
करियर में उन्नति होगी. धन लाभ होगा. अपने पारक्रम से विरोधियों को परास्त कर सकेंगे. गणेश जी को चढ़ाकर एक सुपारी पास रखें.
धनु
यह योग आपके मान-सम्मान में वृद्धि कराएगा. परिश्रम करने पर रुके हुए सारे काम बन जाएंगे.मूंग दाल हलवा गाय को खिलाएं या दान करें ,समय ख़राब भी हो ठीक हो जाएगा
मकर
यह योग आपको प्रेम में सफलता दिलाएगा. करियर में उन्नति होगी. वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होंगी. गणेश जी छोटी इलायची चढ़ाएं.
कुंभ
पारिवारिक और प्रेम संबंधों में सुख मिलेगा. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. यह शुभ संयोग व्यापार में लाभ दिलाएगा. दूर्वा घास पास रखें.
मीन
आय बढ़ेगी. सुख-शांति में वृद्धि होगी. दिन अच्छा है धन या विद्या का लाभ होगा कोई भी नया काम शुरू करो. गुलाब जल से मुह धो लें.