पुलिस ने पकड़ी लाखों की शराब

बिलासपुर(रामपुर) कोतवाली की पुलिस गस्त कर रही थी तभी मुखबिर ने सुचना दी की रामपुर रोड पर रीलियँसे पेट्रोल पंप के पास जो अमरूद का बाग है उस में एक आदमी शराब की पेटियों के साथ बैठा है अगर जल्दी घेराबंदी कर ली गई तो वो पकड़ा जा सकता है पुलिस ने बाग की घेरा बंदी की तो एक आदमी पुलिस को देख कर भागने लगा लेकिन जब तक वो कुछ समझ पता पुलिस ने उस को दबोच लिया तो उस के पास से लाखों रुपयों की शराब बरामद की| पकड़े गये आदमी का नामे जसपाल उर्फ सोनू पुत्र गुरमीत सिंग निवासी नानकरें पुलिस स्टेशन मिलकखनम पुलिस ने मुक़दमा लिख कर आरोपी को जेल भेज दिया