पुलिस को मिली बड़ी सफलता! बीजेपी नेता की हत्या का खुलासा, जानें पूरा मामला

रिपोर्टर : नीरज सिंघल

सहारनपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 18 अक्तूबर के दौरे से पहले भाजपा के दो नेताओं की हत्या ने पुलिस अफसरों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। बीजेपी नेताओं की हत्या का खुलासा करने को पुलिस को लखनऊ से मिली 48 घंटे की मियाद खत्म हो चुकी है। तीन दिन से एसएसपी और एसपी देहात देवबंद में ही डेरा डाले हुए हैं।

उनके नेतृत्व में कई स्पेशल टीमों समेत पुलिस की 12 टीमें दिनरात बदमाशों की तलाश में उत्तराखंड समेत यूपी के कई जनपदों में घूम रहीं हैं, लेकिन अभी तक बदमाशों के बारे में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है।

शनिवार को जब एसएसपी दिनेश कुमार देवबंद पहुंचे थे तो लोगों ने न सिर्फ आक्रोश जताया, बल्कि खुलकर प्रदर्शन भी किया। मुख्यमंत्री के सामने लोग विरोध न कर दें, इसको लेकर अधिकारी सतर्क हैं। वे इस कोशिश में हैं कि कम से कम एक हत्याकांड का खुलासा तो 18 से पहले कर दें। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस पर लखनऊ से भी जल्द और सही खुलासे का दबाव बनाया जा रहा है।

आठ अक्तूबर को भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह और 12 अक्तूबर को पालिका के सभासद व भाजपा नगर इकाई के उपाध्यक्ष चौधरी धारा सिंह की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थीं। चार दिनों के भीतर दिनदहाड़े दो भाजपा नेताओं की हत्या का मामला लखनऊ तक गूंज उठा। चौधरी धारा सिंह की हत्या के बाद एसएसपी दिनेश कुमार और एसपी देहात विद्यासागर मिश्र अपनी स्पेशल टीमों के साथ पिछले तीन दिनों से देवबंद में डेरा डालकर मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच, एसओजी, सर्विलांस, स्वाट, डॉग स्क्वाड समेत पुलिस की 12 टीमें लगाई गई हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही दोनों वारदातों को खुलासा कर दिया जाएगा, लेकिन सूत्रों के दावों पर यकीन करें तो पुलिस के हाथ अभी कोई भी ऐसा सबूत नहीं लगा कि जिससे यह उम्मीद की जा सके कि खुलासा जल्द हो जाएगा। इसकी एक वजह यह है कि सोमवार को पुलिस अधिकारी शॉर्प शूटरों की कुंडली खंगाल रहे थे। इतना ही नहीं उनके नंबरों की कॉल डिटेल निकलवाकर कड़ियां जोड़ने की कोशिश भी की जा रही है। उधर, पुलिस को लखनऊ डीजीपी कार्यालय से मिली 48 घंटे की मियाद सोमवार को खत्म हो चुकी है। जिसके चलते अधिकारियों पर लगातार खुलासे को लेकर प्रेशर बढ़ता रहा है।

दो पक्षों के विवाद में फायरिंग, 6 लोग घायल जानें पूरा मामला

एसपी देहात डा. विद्या सागर मिश्र का कहना है कि अभी तक केस ब्लाइंड है। पुलिस ने पांच संदिग्धों को उठाया हुआ है। उम्मीद है कि उनसे पूछताछ में कोई न कोई सुराग जरुर मिलेगा। लगातार चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। खुलासे के लिए नकुड सीओ समेत सर्विलांस और पुलिस की टीमें बनाकर अलग अलग काम बांट दिए गए हैं। गठित की गई टीमें लगातार वर्क कर रही हैं। जल्द ही वारदातों का खुलासा किया जाएगा।

LIVE TV