पुलिस के सहयोग से चल रहा अवैध खनन
लखीमपुर खीरी।पुलिस के सहयोग से चल रहा अवैध खनन का गोरखधंध अवैध मिट्टी के खनन से हो रही लाखों की आमदनी ने पुलिस व् प्रशासन को मूकदर्शक बना के रखा हुआ है|उधर बुलंद हौसलों के चलते माफिया धरती का दोहन करने में जुटे है |हैदराबाद थानाक्षेत्र के इलाकों में शाम ढलते ही मिट्टी के खनन का काम शुरू हो जाता है | रोड पर खनन के डम्फर व् जेसीबी की हलचल के बीच धरती माँ को खोदने की तैयारी होने लगती है| और पैसों के लालच में अंधे हुए पहरेदार इनकी पहरेदारी करने में जुट जाते है। तहसील सदर के ग्राम रजौरा के निकट इन दिनों जेसीबी मशीन से उपजाऊ मिटटी का दोहन कर ईट भट्टो पर डम्फरों से पहुचाया जा रहा हैमिट्टी के खनन का कारोबार इलाके में अवैध खनन के कारोबार ने पूरे इलाके को खोखला करने का काम शुरू कर दिया है क्षेत्र के कई गॉव इसकी चपेट में है | मुख्यता से एटा येटा ईटहा सेमरई कोटवारा क्षेत्र ,समेत कई गावो में ये काम निरंतर होता रहता हैजिस तरह खनन का काम शुरू है उसको देखते हुए मिट्टी के दोहन का असर वाटरलेबल पर हो रहा है | लेकिन इन सब बातों से अंजान बना बैठा है प्रशासन |