पुलिस की लापरवाही से एक और गोलीकांड, दबंग ने मारी युवक को गोली

इटावा-

कुछ दिनों पहले हुए टकपुरा गांव में वृद्ध मुलायम सिंह की लाठी डंडों से पीट-पीटकर की गई हत्या से भी पुलिस ने सीख नहीं ली। और आज फिर ऐसी ही वारदात को एक दबंग ने अंजाम दिया।

थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत गौरव उर्फ गुड्डू शाक्य पुत्र बालेश्वर शाक्य का गांव के ही नौरतन भदौरिया पुत्र गणेश भदौरिया से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिस पर दबंग नौरतन भदौरिया पिछले 3 दिनों से युवक गौरव को गाली गलौज कर रहा था।

गोली मारी

कल शाम को जब गौरव इटावा से बाइक द्वारा अपने घर जा रहा था तभी जैसे ही वह उनवा गांव से अपने गांव की तरफ मुड़ा तो वहां पहले से नौरतन अपने  साथियों के साथ खड़ा था जिसने पीड़ित युवक का रास्ता रोका और गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी ।

पीड़ित गौरव ने आज सुबह थाना चौबिया में पहुंचकर दबंग के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया और मदद की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने प्रार्थना पत्र को गंभीरता से ना लेते हुए सक्रियता नहीं दिखाई ।

अगर पुलिस सक्रिय रहती और प्रार्थना पत्र को लेकर गंभीरता दिखाती और पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर गांव में पहुंचती तो हादसा होने से बच जाता

इससे पहले भी टकपुरा गांव में पुलिस की लापरवाही से 1 वृद्ध मुलायम सिंह की जान चली गई थी जबकि उसका पुत्र अनुज कुमार घायल हो गया था। इस घटना को हुए अभी 1 माह भी पूरा नहीं हुआ ।

आज दोपहर मैं थाने में प्रार्थना पत्र देने के बाद जब गौरव अपने घर वापस आया तभी दबंग युवक नौरतन भदौरिया अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर पीड़ित पक्ष के घर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा।

उधर गांव के ग्रामीणों ने बताया दोपहर में  गाली गलौज करने के समय पुलिस को सूचना देनी चाही लेकिन सो नंबर नहीं लगा जिससे दबंग के हौसले बुलंद हो गए ।

थोड़ी ही देर बाद उसने दोबारा पीड़ित पक्ष के घर पहुंचकर तमंचे से जान से मारने की नियत से गोली मार दी । जिससे गोली हाथ में लगी। गोली लगने से  युवक बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़ा। तभी आरोपी भागने लगा परिवारीजन सहित ग्रामीण इकट्ठे हो गए और  दबंग नौरतन को  पकड़ने की कोशिश की ।

सावन के तीसरे सोमवार उमड़ी भक्तों की भीड़, मंदिरों में लगे बम बम भोले के नारे

अपने आप को घिरता  देख आरोपी   युवक  दुर्विजय शाक्य के घर में घुस गया और अंदर से दरवाजे बंद कर लिए। एकत्रित भीड़ ने दरवाजे खोलने के लिए कहा तो उसने अपने भी तमंचे से गोली मार ली और वह भी बेहोश होकर गिर पड़ा। तमंचे की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया ग्रामीण लोग दहशत में आ गये और घटनास्थल की तरफ पहुंचे।

घटना की जानकारी थाना चौबिया पुलिस सहित सो नंबर को दी गई । मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चौबिया सतीश यादव ने घायल गौरव कुमार को जिला अस्पताल भेजा जबकि दूसरे अपने आप को गोली मारने वाले आरोपी युवक नौरतन को सैफई पीजीआई भेजा गया। घटना से गांव में ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

LIVE TV