पुलवामा आतंकियों की नापाक साजिश, पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने एक बार फिर नापाक साजिश को अंजाम दिया है। आतंकियों ने पुलवामा में पोस्ट ऑफिस के नज़दीक पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला किया है। हमले में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। जानकारी के मुताबिक, आतंकियों के निशाने पर CRPF के जवान थे।

हालांकि, हमले में सुरक्षाबलों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआरपीएफ और पुलिस की एक संयुक्त टीम पुलवामा में पुलिस चौकी के पास तैनात थी। इसी दौरान घात लगाए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमलें में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LIVE TV