पहली बार बनेगा नया इतिहास, पुजारा और जड़ेजा राजकोट में करेंगे नया धमाल

पुजारा और जड़ेजाराजकोट। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब पुजारा और जड़ेजा अपने होमटाउन राजकोट में एक साथ क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम से चेतेश्‍वर पुजारा ओर रविन्‍द्र जड़ेजा अपने घर में टेस्‍ट क्रिकेट खेलेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब ये दोनों धुरंधर बाहर नहीं अपने घर में ही रिकार्ड बनाने की होड़ में दौड़ेंगे।

अपने ही शहर में जब कोई खिलाड़ी खेल खेलता है तो उसका हौसला दोगुना हो जाता है। वैसे भी ये दोनों खिलाड़ी इस समय अपनी फार्म में चल रहे हैं। अब देखना ये होगा कि जब ये अपने ही होमटाउन में खेलेंगे तो क्‍या बवाल करेंगे। दोनों ही खिलाड़ी पूरी तरह तैयार हैं। जल्‍द ही नया इतिहास लिखा जाएगा।

LIVE TV