पाकिस्तान ने अलापा नया राग, हमारे साथ खेलने से भारत को लगता है डर

पीसीबी चीफइस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ शहरयार खान का मानना है कि भारत, पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से डरता है। शहरयार खान ने ये बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मौजूदगी में दिया। माना जा रहा है भारत द्वारा द्विपक्षीय सीरीज न खेलने से बौखलाए पीसीबी चीफ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को उकसाने के लिए ये बयान दिया है।

यह भी पढ़े :-आस्ट्रेलियाई टीम ने वेतन विवाद के चलते दक्षिण अफ्रीका दौरा किया रद्द

बता दें पीसीबी चीफ शहरयार खान ने पाकिस्तानी टीम के सम्मान कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया। पाकिस्तानी टीम का सम्मान खुद पीएम नवाज शरीफ कर रहे थे।

शहरयार खान ने कहा भारत को पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से डर लगता है, इसलिए भारत बार-बार कहने के बावजूद उनके देश के साथ क्रिकेट नहीं खेलता।

यह भी पढ़े :-मध्य ओवरों में टीम के बेहतर प्रदर्शन से मिली जीत : कप्तान मिताली राज

खान ने कहा भारत में अगर हिम्मत है, तो वह हमारे साथ द्विपक्षीय सीरीज खेल कर देखे।

पीसीबी चीफ ने कहा मैंने बीसीसीआई को कई बार मैच के लिए आमंत्रित भी किया। लेकिन बीसीसीआई ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मैंने इस बात की शिकायत आईसीसी से भी की थी।

पीसीबी ने दावा किया है कि भारत को पाकिस्तान के साथ 2015 से 2023 तक पांच द्विपक्षीय सीरीज खेलनी थी, जिसमे से दो घरेलू सीरीज अभी बकाया हैं। इस कारण पीसीबी को 387 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

उल्लेखनीय है की पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाओं के बाद से कोई भी टीम वहां जाकर क्रिकेट खेलने को तैयार नहीं है।

LIVE TV