मध्य ओवरों में टीम के बेहतर प्रदर्शन से मिली जीत : कप्तान मिताली राज

कप्तान मिताली राजडर्बी। महिला विश्व कप में लगातार चौथी जीत हासिल करने के बाद भारत की कप्तान मिताली राज बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि टीम की सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। भारत ने अपने चौथे मैच में बुधवार को श्रीलंका को 16 रनों से मात दी। मिताली ने इस जीत पर कहा कि टीम ने मध्य ओवरों में जो प्रदर्शन किया उससे विपक्षी टीम दबाव में आ गई जिसका फायदा अंत में भारत को मिला।

यह भी पढ़े :-किंग्स्टन वनडे : जीत के सिवा कुछ नहीं चाहेंगे विंडीज और भारत

मैच के बाद मिताली ने कहा, “मध्य के ओवरों में हमने अच्छी गेंदबाजी की और ज्यादा खाली गेंदें निकालीं। उन्हीं खाली गेंदों के कारण उन्हें अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाने के लिए विवश होना पड़ा।”

कप्तान ने अपनी स्पिन गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, “कुल मिलाकर हमारी स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।”

यह भी पढ़े :-इंग्लैंड के नए कप्तान जो रूट पर साथी खिलाडियों ने जताया भरोसा

आज के क्रिकेट पर मिताली ने कहा कि मौजूदा दौर में हरफनमौला खिलाड़ियों का टीम में होना बेहद जरुरी है।

कप्तान ने कहा, “पिछले कुछ वर्षो में क्रिकेट काफी बदला है क्योंकि टीम में हरफनमौला खिलाड़ी होना जरूरी हो गया है। ऐसी गेंदबाज जो बल्लेबाजी भी कर सकें और ऐसी बल्लेबाज जो गेंदबाजी भी कर सकें।”

मिताली ने इस मैच में अहम 53 रनों की पारी खेली और शुरुआती दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद दीप्ती शर्मा (78) के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला।

LIVE TV