
मुंबई : पीएम मोदी बायोपिक के पोस्टर और ट्रेलर रिलीज के बाद कई विवाद जुड़े जिसमें एक विवाद गीतकार जावेद अख्तर से जुड़ा हुआ है। वहीं जावेद अख्तर ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि ट्रेलर में मेरा नाम लिखा है जबकि मैंने फिल्म के लिए कोई गाना नहीं लिखा है। जहां जावेद के इस ट्वीट के बाद शबाना ने भी आपत्ति जताई। वहीं अब इस पूरे मामले पर जावेद अख्तर ने कहा कि यह बुनियादी ईमानदारी के खिलाफ है।

बता दें की पीएम मोदी बायोपिक के पोस्टर और ट्रेलर रिलीज के बाद कई विवाद जुड़े जिसमें एक विवाद गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) से जुड़ा हुआ है। जावेद अख्तर ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि ट्रेलर में मेरा नाम लिखा है जबकि मैंने फिल्म के लिए कोई गाना नहीं लिखा है। जावेद के इस ट्वीट के बाद शबाना ने भी आपत्ति जताई। वहीं अब इस पूरे मामले पर जावेद अख्तर ने कहा कि यह बुनियादी ईमानदारी के खिलाफ है।
दरअसल जावेद अख्तर ने आगे कहा- ‘बायोपिक के निर्माता ने ईश्वर अल्लाह गीत के टी-सीरीज से अधिकार खरीदने के बाद इसे फिर से रिकॉर्ड किया जो दीपा मेहता की अर्थ के लिए किया था। उन्होंने फिल्म के गीतकार के तौर पर मेरा नाम दिया है। मैं इसका गीतकार कभी नहीं था। अगर आप मुझे शुक्रिया कहना चाहते हैं तो आपने ए आर रहमान को इससे अलग क्यों किया? उन्हें क्रेडिट क्यों नहीं दिया? ह परंपरा के खिलाफ है। उनके पास यह ढोंग करने का हक नहीं था कि मैं फिल्म का गीतकार हूं।
खबरों के मुताबिक पीएम मोदी बायोपिक में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है। पहले यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इस तारीख को रिलीज नहीं होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित बायोपिक से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने के मामले में भी चुनाव आयोग शुक्रवार को फैसला करेगा।
देखा जाये तो बायोपिक ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ की रिलीज पर विपक्षी दलों की ओर से की गयी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए फिल्म निर्माताओं से जवाब मांगा गया था।देश में 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में विपक्षी दलों का मानना है कि फिल्म को ऐसे समय में रिलीज करना आचार संहिता का उल्लंघन है। वहीं फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका निभा रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=c0jIQqRiXH0&t=100s