पीएम मोदी का सबसे बड़ा काम, बचाई तीन लोगों की जान

पीएम मोदीनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जब गुजरात के जामनगर में सौनी परियोजना का शुभारंभ कर रहे थे तभी वहां एक बड़ा हादसा उनकी सूझ-बूझ से टल गया। दरअसल पीएम मोदी ने जैसे ही सौनी योजना का बटन दबाया तो अचानक बांध से पानी छूटा।

पीएम मोदी की सूझ-बूझ आई काम

इस दौरान वहां खड़े तीन कैमरामैन शूटिंग करने में व्‍यस्‍त थे। उनका ध्‍यान उस तरफ बिल्‍कुल भी नहीं गया। बांध से पानी बेहद तेजी से जा रहा था। अचानक प्रधानमंत्री की नजर गई और अधिकारियों को इन्हें जल्दी से हटाने को कहा।

प्रधानमंत्री का ध्यान जाने से तीन कैमरामैन बाल बाल बच गए। सामने छोर पर कैमरे से शूट कर रहे तीनों कैमरामैन को पता भी नहीं था कि पानी का प्रवाह इतना तेज है और लगातार बढ़ रहा है। उनका ध्यान प्रधानमंत्री के कहने पर जब अधिकारियों ने खींचा तो तीनों अपना कैमरा छोड़कर बाहर निकल आए लेकिन इनका कैमरा बह गया।

LIVE TV