पीएम का इंटरव्यू लेने वाले पहले अभिनेता ‘अक्षय कुमार’, जानें दोनों के बीच क्या है कॉमन?
एक्टर अक्षय कुमार हिंदी फिल्म जगत में A-लिस्टर्स सितारों में शामिल हैं. अपनी शानदार अदाकारी की वजह से वे बॉलीवुड में सफल मुकाम हासिल कर चुके हैं. वर्सेटाइल एक्टर, मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट और एक्शन हीरो के बाद अब अक्षय कुमार के करियर से एक और उपलब्धि जुड़ गई है.
पीएम मोदी के साथ अक्षय कुमार
अक्षय कुमार द्वारा लिया गया नरेंद्र मोदी का ये इंटरव्यू बुधवार 24 अप्रैल को ANI पर रिलीज हुआ. इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने पीएम के साथ नॉन पॉलिटिकल बातचीत की. वीडियो टेलीकास्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल है. अक्षय कुमार को लोग शाबासी दे रहे हैं. वैसे पीएम का इंटरव्यू लेने के लिए अक्षय कुमार का चयन किसी के लिए भी सरप्राइजिंग नहीं था. इसके पीछे अक्षय कुमार और पीएम मोदी के बीच अच्छा रिश्ता और एक्टर की देशभक्त वाली इमेज है.
अक्षय और पीएम मोदी के बीच क्या है कॉमन?
इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि उनके और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच क्या चीजें समान हैं? अक्षय कुमार ने कहा- ”आप चाय बेचते थे मैं वेटर था. दोनों का कोई गॉडफादर नहीं रहा है. दोनों ने अपनी मंजिल अपने दम पर बनाई है.”
#WATCH PM Narendra Modi in an interaction with Akshay Kumar speaks on his friendship with former US President Barack Obama pic.twitter.com/rGxgPJAAlC
— ANI (@ANI) April 24, 2019
मालूम हो कि पिछले कुछ सालों में अक्षय कुमार की छवि एक देशभक्त हीरो के तौर पर बनकर उभरी है. उन्होंने आर्मी बैकग्राउंड की कई फिल्में की हैं जिससे उनकी देशभक्ति की इमेज मजबूत हुई. अक्षय कुमार ने एयरलिफ्ट, बेबी, हॉलिडे, रुस्तम फिल्में की. इसके अलावा अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर फिल्म टॉयलेट: एक प्रेमकथा की. अक्षय कुमार की कई बार पीएम से खास मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं.
#WATCH PM Narendra Modi during interaction with Akshay Kumar, speaks on his friends in opposition parties, especially Ghulam Nabi Azad & Mamata Banerjee pic.twitter.com/8GkqrHpqXv
— ANI (@ANI) April 24, 2019