बहू पर डाली बुरी नजर तो बेटा बना पिता का कातिल

पिता की हत्याबुलंदशहर। बुलंदशहर में एक युवक ने अपने ही पिता की जान ले ली। आरोप है कि पिता की घर की महिलाओं पर बुरी नजर थी। कई बार वह गलत हरकत करते हुए भी पकड़ा गया था। बात घर के बाहर जा चुकी थी। इस वजह से बेटे को काफी शर्मसार होना पड़ा था। आखिर युवक ने अपने चचेरे भाई और एक पेशेवर हत्यारे के साथ मिलकर पिता की हत्या कर डाली। पिता की लाश को एक खेत में गड्डा खोदकर दफन कर दिया।

पिता की हत्या का सच

खुर्जा के उदयपुरा गांव का फौजी सुखपाल जब नौकरी से आया तो उसकी बीबी मर चुकी थी। उसके दोनों बेटे नौकरियों पर थे और उनके परिवार गांव में रहते थे।

नौकरी-पेशा बेटों को पिता की हरकतों की जानकारी घर और बाहरवालों से मिलती थी। एक दिन सुखपाल ने अपने फौजी बेटे सोनू की पत्नी पर बुरी नजर डाली, जिसके बाद सोनू ने अपने पिता को घर से निकाल दिया। सुखपाल खुर्जा में अपने रिश्तेदार के बेटे आशू के साथ किराये के मकान में रहने लगा। सुखपाल की तरह ही आशू भी बुरी नीयत वाला था। इसके बाद सुखपाल ने एक अपने दोस्त पुष्‍पेन्द्र की महिला मित्र को घर बुलाया और उसके साथ बदतमीजी करने लगा। उसने यह हरकत कई बार की।

इस बात की जानकारी जब पुष्‍पेन्द्र को हुई तो वह सुखपाल से भिड़ गया। दोनों के बीच दुश्‍मनी हो गई। इस दौरान सोनू को पुष्‍पेन्द्र की व्यथा भी मालूम चली। उसने पुष्‍पेन्द्र और अपने चचेरे भाइयों को बुलाकर पिता की हत्या का प्लान बनाकर इसे अंजाम दे दिया।

जनवरी 2016 में हत्या के बाद सुखपाल की लाश को एक खेत में दबा दिया गया, जिसके बाद सुखपाल के दूसरे बेटे ने पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब गुमशुदगी पर काम करना शुरू किया तो देर से ही सही लेकिन हत्याकांड की कड़ियां जुड़ी और केस का खुलासा हो गया। पुलिस ने आशू और पुष्पेन्द्र को अरेस्ट कर लिया है। इस मामले में आरोपी सोनू समेत तीन अन्य की तलाश जारी है।