पारिवरिक कलह के चलते प्रापर्टी डीलर ने खुद को मारी गोली

लखनऊ। हजरतगंज इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर ने पारिवरिक कलह के चलते खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। आत्‍महत्‍या की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से मिले सुसाईडनोट में मृतक युवक ने खुदकुशी की वजह पारिवारिक कलह लिखा हैं।

पारिवरिक कलह

थाना प्रभारी हजरतगंज विजयमल यादव ने बताया 10 नानपारा हाउस, जापलिंग रोड़ निवासी अखिलेश काला ने पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई हिमांशु धर काला (42) दिल्ली में रहकर प्रापर्टी का काम करते थे। हिमांशु दो-तीन  दिन पहले दिल्ली से लखनऊ आये थे। अखिलेश गुरूवार सुबह करीब 10:30 बजे दिन में वह अपने घर में अपने कमरे में मौजूद था। उसका भाई हिमांशु अपने कमरे में थे। जब उसने अपने भाई का कमरा खुला देखा तो वह भाई के कमरे गया तो हिमांशु कमरे में मृत पड़ा मिला। हिमांशु ने अपनी निजी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बगल में उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर जमीन पर पड़ी थी।, वहीं पर सुसाइट नोट भी पड़ा था। जिसमें उसके भाई द्वारा पारिवरिक कलह के कारण सुसाइट करने की बात लिखी थी। हिमांशु की पत्नी अपने मायके राजाजीपुरम में रहती है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।