
बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस पायल रोहतगी का विवादों में रहना कोई नई बात नहीं है। वह अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर खबरों में रहती हैं। पहले गौहर खान से कहासुनी और अब उर्मिला मातोंडकर के कांग्रेस की टिकट पर पॉलिटिक्स जॉइन करने पर पायल ने अपनी बात रखी है।

पायल ने वीडियो जारी कर उर्मिला को कहा है कि अगर वह सच्चाई के रास्ते में चलकर चुनाव लड़ेंगी तो वह उन्हें बहादुर महिला मानेंगी। पायल ने उर्मिला पर धर्म परिवर्तन कर नाम बदलने का भी आरोप लगाया है। जारी किए गए वीडियो में पायल कह रही हैं उर्मिला ने हाल ही में कश्मीरी मुसलमान से मुस्लिम धर्म अपनाते हुए और अपना नाम बदलकर निकाह किया है। उर्मिला न तो नाबालिक बच्ची है और न ही ब्रेन वाश की हुई लड़की हैं, वह अपने फैसले खुद लेती हैं, यह बहुत अच्छी बात है।
पायल आगे कहती हैं- ‘मुझे आज उनसे इस बात को लेकर ऐतराज है कि वह एक गलत चीज को प्रमोट कर रही हैं क्योंकि उनके पॉलिटिक्स करियर को आगे बढ़ाते हुई कांग्रेस पार्टी के उन्हें टिकट दिया है, जाहिर है वह अपनी पार्टी के साथ बेईमानी नहीं कर सकती हैं, वरना उनका करियर आगे नहीं बढ़ेगा। शायद आप स्कूल नहीं गई हैं, मैं स्कूल गई थी, मैं एक पढ़ी-लिखी कंप्यूटर इंजीनियर हूं। आप कहती हैं कि राजनीति की शुरुआत झूठ से नहीं करेंगी तो लोगों को अपना असली नाम बताइए। आप हिंदू नाम से प्लीज चुनाव मत लड़िए।’
पायल आगे बताती हैं, ‘अब इस चुनाव में भी उन्हें मरियम अख्तर मीर के नाम से ही हिस्सा लेना चाहिए, ऐसा करने पर ही मैं उर्मिला को एक मजबूत महिला कहूंगी। क्योंकि वह हिंदू नाम का इस्तेमाल कर ब्रेन वाश कर रही हैं। अपनी बॉलीवुड प्रोफाइल का इस्तेमाल वोट के लिए करके वह गलत कर रही हैं, उर्मिला यह जानकारी लोगों से छुपाना चाहती हैं, इसलिए यह भी कहा है कि वह न हिंदू हैं न मुसलमान वह भारतीय सिटीजन हैं।’
बता दें सोशल मीडिया पर इस अफवाह को तेजी से फैलाया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के पति पाकिस्तानी मूल के बिजनेसमैन हैं। कांग्रेस पार्टी से लोकसभा का टिकट फाइनल होने के बाद उर्मिला के खिलाफ इस अफवाह को दक्षिणपंथी रुझान वाले फेसबुक और वॉट्सऐप ग्रुप्स में बहुत तेजी से फैलाया गया है। ये जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है कि एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर मीर भारत प्रशासित कश्मीर से वास्ता रखते हैं, पाकिस्तान से नहीं। उर्मिला मातोंडकर से 9 साल छोटे मोहसिन एक बिजनेस करने वाले कश्मीरी परिवार से आते हैं।
उर्मिला के बारे में ये भी अफवाह पहले फैल चुकी है कि वो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की भतीजी हैं। उन्होंने इस बात का भी खंडन किया था। कांग्रेस पार्टी ने उर्मिला मातोंडकर के उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। कुछ दिन पहले ही उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल हुई थीं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली थी।
https://www.youtube.com/watch?v=xTnEPb48hdI