देशद्रोह की धारा खत्म करने को लेकर कांग्रेस के घोषणा पर का कन्हैया कुमार ने किया समर्थन…

पटना: कन्हैया कुमार ने कांग्रेस द्वारा जारी चुनावी घोषणा पत्र में धारा 124 ए को हटाए जाने को लेकर अपना समर्थन व्यक्त किया है। कन्हैया कुमार कहा कहना है कि धारा 124 ए अंग्रेजों के द्वारा बनाया गया एक काला कानून है, इसे खत्म कर देना चाहिए। बता दें कन्हैया कुमार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं और बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई के लिए प्रत्याशी नियुक्त किए गए हैं।

बता दें कि स्वंय कन्हैया कुमार इसी धारा के आरोपी हैं। धारा 124 ए के तहत व्यक्ति पर देशद्रोह और राजद्रोह का मामला दर्ज होता है। इसी के चलते कन्हैया कुमार साल 2016 में कुछ दिनों तक जेल में सजा भी काट चुके हैं।

कन्हैया कुमार से जब ये सवाल किया गया कि बीजेपी ने कांग्रेस के द्वारा 124 ए हटाने की बात को गलत और संविधान से छेड़छाड़ का मामला बताया है।

इसके जवाब में कन्हैया कुमार ने सीधे शब्दों में कहा कि जब नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की थी तो क्या उस वक्त अरुण जेटली या किसी अन्य लोगों से इसकी सलाह ली गई थी। इस दौरान कन्हैया कुमार ने कई ऐसे उदाहरण दिए जिनमें उनके अनुसार निर्दोष व्यक्तियों को 124 ए के तहत बेमतलब फसाया गया था।

‘कांग्रेस के घोषणापत्र में साहसिक पहल, कल्याणकारी उपायों का वादा’

बता दें बेगुसराय से बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी चुनाव की ताल ठोकने वालें हैं। और उन पर कहैन्या कुमार कई बार जुबानी हमला कर चुके हैं।

LIVE TV