दिल्ली। आतंक को पनाह देने के लिए दुनिया में बदनाम पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। आतंकवादियों के भरोसे कश्मीर पर कब्जा करने के सपने देखने वाला पाक, भारत की तरफ से सख्ती होते ही गिड़गिड़ाने लगता है लेकिन मौका मिलते ही कश्मीर पर अपना हक जताने से पीछे नहीं रहता है। वहीं जब उससे दाऊद सरीखे इंसानियत के दुश्मनों पर कोई सवाल पूछा जाता है तो वह उसे पुरानी बात कहकर टाल देता है।
भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित से जब शनिवार को दिल्ली में पत्रकारों ने पाकिस्तान में दाऊद के ठिकानों के बारे में पूछा तो बासित ने सीधा जवाब नहीं दिय़ा। बासित ने कहा कि ये मामला पुराना हो चुका है।
"Ye baat purani ho gayee hai" Abdul Basit, Pak HC to India when asked about Dawood's homes in Pakistan pic.twitter.com/1QSlj6J8C4
— ANI (@ANI) August 27, 2016
पाकिस्तान में दाऊद के हाेने पर सवाल पूछा तो बोले यह पुरानी बात
बासित ने पत्रकारों से कहा कि कश्मीर की बात करिए । हम कश्मीर के लोगों के मुद्दों का स्थायी हल चाहते हैं।
Abdul Basit, Pak HC in India: We did send invite to India, did not move forward. We do feel talks on Kashmir needed pic.twitter.com/cnKTaDqIRU
— ANI (@ANI) August 27, 2016
बासित से जब महबूबा मुफ्ती के बयान का जिक्र किया गया तो बासित बोले कि हम वार्ता चाहते हैं और पाकिस्तान ने इसके लिए भारत को न्योता भी भेजा था।
You all know that we took a step towards having dialogue but that didnt work out: Pak High Cmsnr Abdul Basit pic.twitter.com/lYJfCafZhS
— ANI (@ANI) August 27, 2016
बता दें कि जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा था कि पीएम ने पाकिस्तान के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया था लेकिन उन्होंनं मौका गंवा दिया।