जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाक अधिकृत कश्मीर पर दिए बयान के बाद पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। पाकिस्तानी सेना ने आज एलओसी पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे। पाकिस्तान की तरफ से हुई हरकत पर भारतीय सेना भी करारा जवाब दे रही है। सीमा पर दोनों तरफ से गोलीबारी अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की हुंकार से बौखलाया हाफिज सईद, किया युद्ध का ऐलान
पाकिस्तान है कि मानता नहीं
शुक्रवार के दिन पीएम मोदी ने कहा था कि कश्मीर तो हमारा है ही, साथ ही पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का हिस्सा है। इसके बाद से ही पाक की बौखलाहट साफ नजर आई। इसके बाद पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अहमद खान ने कहा था कि भारत हमें पाठ न पढ़ाए।
ये भी पढ़ें- अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया हाफिज सईद
वहीं दूसरी ओर जमात उद दावा का प्रमुख हाफिज सईद कश्मीर मुद्दे पर आज कराची में मार्च करने वाला है। हाफिज ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान से हैरान और परेशान है। यहां तक की हाफिज ने भारत से युद्ध तक के ऐलान की बात भी कह दी।
ये भी पढ़ें- शाहरूख-आमिर पर उमा का वार, बोलीं- अब अच्छा लगने लगेगा भारत!
इसके बाद आज सुबह से ही पाकिस्तानी सेना की तरफ से नियंत्रण रेखा पर जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में संघर्षविराम का अकारण उल्लंघन किया गया। पाकिस्तान अपनी आजादी के दिन भी नहीं सुधरता दिख रहा। वहीं भारत की ओर से भी पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई का करारा जवाब दिया जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान ने 10 अप्रैल 2016 को सीजफायर का उल्लंघन किया था।