पीएम मोदी की हुंकार से बौखलाया हाफिज सईद, किया युद्ध का ऐलान
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाक अधिकृत कश्मीर पर दिए गए बयान के बाद जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद की बौखलाहट भी सामने आई है। हाफिज ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के बयान से हैरान और परेशान है। हाफिज ने पीएम मोदी के भाषण को युद्ध का ऐलान करार दिया। हाफिज ने आगे कहा कि अगर भारत युद्ध के लिए तैयार है तो हम भी तैयार हैं।
पीएम मोदी की हुंकार
आतंकी हाफिज सईद ने आज कराची में कश्मीर मुद्दे को लेकर एक मार्च भी निकालने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि वह इस मार्च में भारत के खिलाफ जहर उगलने की तैयारी में है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि केवल कश्मीर ही नहीं, बल्कि पीओके भी भारत का ही हिस्सा है। इसके अलावा पीएम मोदी ने बलूचिस्तान में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन के मुद्दे को भी उठाया था।
पीएम मोदी के इस बयान के बाद बलूचिस्तान के नेताओं ने भी उनका समर्थन किया। साथ ही बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के जुल्मों के खिलाफ भारत से मदद की मांग भी की।
पीएम मोदी के इस बयान के तुरंत बाद मोदी सरकार में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने भी एक ऐसा ही बयान दिया। जितेंद्र सिंह के बयान के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट और भी ज्यादा बढ़ गई। दरअसल जितेंद्र सिंह ने कहा कि अगले साल वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में तिरंगा लहराएंगे।