पाकिस्तान ने लिया भारत से बदला, बदल दी बाजार की दिशा

पाकिस्तानपाकिस्तान में भारतीय टीवी चैनल्स पर बैन लगा दिया गया है। अब डीटीएच सर्विसेज के जरिए पड़ोसी मुल्क में एक भी भारतीय चैनल नहीं दिखाया जाएगा।

इस फैसले से भारतीय टीवी चैनल्स को कमाई के मामलेे में तगड़ा झटका लगा है।

माना जा रहा है कि पाकिस्तान का यह कदम भारत को एक जवाब है।

दरअसल, एक दिन पहले भारत ने ऑल इंडिया रेडियो पर बलूच भाषा में कार्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया है।

बलूचिस्तान का मुद्दा इन दिनों इसलिए गर्म है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को पाकिस्तान के इस इलाके की आजादी की बात कही थी।

इसके बाद से बलूचिस्तान के बड़े नेताओं ने पीएम मोदी से मदद मांगनी शुरू कर दी थी। दुनिया भर में यह मुद्दा खासा चर्चा में आ गया था।

बलूचिस्तान के सााथ ही सिंध इलाके में भी आजादी की मांग उठ रही है। पाकिस्तान मान रहा है कि भारतीय टीवी चैनल्स के कारण लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है।

यही वजह है कि अब वहां भारतीय टीवी चैनल्स पर बैन लगा दिया गया है।

LIVE TV