पहले ही दिन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के इस नेता ने ईवीएम पर लगाया खराब होने का आरोप

उमर अब्दुल्ला के ट्वीट पर पुंछ के जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि शाहपुर में एक ईवीएम पर कांग्रेस के बटन को लेकर कुछ दिक्कत थी। उस ईवीएम को अब बदल दिया गया है। दूसरे मतदान केंद्र पर भाजपा का बटन काम नहीं कर रहा था। उसे भी बदल दिया गया है।

लोकसभा चुनाव

उमर अब्दुल्ला ने कुछ देर पहले ट्वीट करते हुए कहा था कि पुंछ के मतदान केंद्रों पर कांग्रेस का बटन काम नहीं कर रहा।

उत्तर-पूर्वी राज्यों में बंपर वोटिंग देखी जा रही है। सुबह 11 बजे तक नगालैंड में 41 तो मणिपुर में 35 फीसदी वोटिंग। देश भर में औसत मतदान- 24.32 फीसदी।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखी चिट्ठी: हो सकता है कि खराब ईवीएम की वजह से लौटे मतदाताओं फिर मतदान केंद्र न आएं। इसे देखते हुए ऐसे केंद्रों पर दोबारा मतदान की जरूरत है जहां सुबह 9.30 तक मतदान शुरू नहीं हो पाया।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मंगलवार को हुई बड़ी वारदात के बावजूद खासी संख्या में लोग मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक मतदाता गुलाम मोहम्मद ने कहा कि इस बार हम एक ऐसे व्यक्ति के लिए वोट करना चाहेंगे जो संसद में हमारे मुद्दों को उठाए। हम इस क्षेत्र में शांति चाहते हैं। वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।

जानिए करोड़ों में बिके शाहरुख खान की फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स, बॉलीवुड में हुई सबसे बड़ी डील

एआईएमआईएम अध्यक्ष, हैदराबाद से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने डाला वोट। ओवैसी यहां से तीन बार से सांसद हैं।

मतदान केंद्रों पर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाए जाने की भी कुछ खबरें सामने आ रही हैं। नोएडा में सेक्टर 15ए के एक मतदान केंद्र पर भाजपा उम्मीदवार पर नमो फूड पैकेट बंटवाने का आरोप है।

देश की 91 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच इन सीटों के लिए जो आंकड़े आए हैं, उनके मुताबिक सुबह 9 बजे तक 13.34 फीसदी वोटिंग हुई है।

LIVE TV