
मुंबई : बॉलीवुड दुनिया के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भले ही अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन किंग खान की डिमांड में कहीं कोई कमी नहीं हैं। वहीं बादशाह खान की फिल्में टेलीविजन पर जबरदस्त टीआरपी बटोरती हैं।
शायद यही वजह है कि शाहरुख खान की फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स खरीदने की होड़ लगी रहती हैं। इस बीच एक खबर भी आ रही है कि शाहरुख खान की 22 फिल्मों के सैटलाइट राइट्स की डील करोड़ों में हुई है।
एक साथ पहली बार स्क्रीन पर दिखेंगे बिग बी और इमरान हाशमी
ऐसा कहा यह भी जा रहा है कि ये बॉलीवुड फिल्मों को लेकर हुई अब तक की सबसे बड़ी सैटेलाइट डील हैं। लेकिन ये डील कितने में हुई है इस बात का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिंम माना जा रहा है कि डील में फिल्मों के लिए भारी भरकम रकम का भुगतान किया गया है। देखा जाये तो डील में शाहरुख खान की कई पुरानी फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स भी खरीदें गए हैं।
इनमें पहेली, बिल्लू, चमत्कार, अंजाम, राम जाने जैसी फिल्में शामिल बताई जा रही हैं। डील से जुड़ी ऑफिशियल कंफर्मेशन का इंतजार है, पर कहा जा रहा है कि डील में एक बड़ा हिस्सा शाहरुख खान को भी मिलेगा। लेकिन शाहरुख खान फिलहाल आईपीएल में व्यस्त हैं। केकेआर टीम के को ओनर होने के चलते इस वक्त शाहरुख आईपीएल मैचों को खूब टाइम दे रहे हैं।